कोरोना वायरस के कारण जूम ऐप की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. कई देशों में लॉकडाउन है ऐसे में लगभग सभी घर से काम और ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. ऑनलाइन क्लास के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया जा रहा है, जिसमें जूम ऐप का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है.
वहीं सिंगापुर ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए जूम ऐप के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि हैकर्स ने जूम ऐप को उस दौरान हैक किया था, जब ऑनलाइन क्लास चल रही थी. फिर ऐप को हैक कर अश्लील तस्वीरें छात्रों को दिखाईं, जिसके बाद इसे बैन करने का फैसला लिया गया.
Live Updates: महाराष्ट्र में 12 घंटे में कोरोना के 92 नए केस, देश में अब तक 239 मौतें